The much-awaited schedule of the 13th edition of the Indian Premier League Schedule will be released on Sunday, chairman Brijesh Patel said on Saturday. BCCI was supposed to release the schedule of the tournament in the last week of August but it was postponed after several members of the Chennai Super Kings tested positive.
19 सितंबर से यूएई में शुरु होने जा रहे है आईपीएल के शेड्यूल का इंतजार और बढ़ गया है, इसके लिए फैंस को अभी और इंतजार करना होगा, पहले ये खबरें आई थी की 4 सितंबर तक आईपीएल 2020 का शेड्यूल आ जाएगा लेकिन अब खबर आई है की रविवार 6 सितंबर को शेड्यूल आएगा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शेड्यूल रविवार यानी 6 सितंबर को रीलिज होगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने इसकी जानकारी दी है।
#IPL2020 #IPL2020Schedule #BrijeshPatel